अब कोई भी आपकी मर्जी के बिना आपका फ़ोन नही चला पायेगा जाने कैसे / Now no one can run your phone without your consent.

हेल्लो दोस्तों , जब हम अपने घर पर या अपने दोस्तों के बीच अपना फ़ोन चला रहे होते है , तो अक्सर वे हमसे अपना फ़ोन किसी न किसी काम के लिये मांग ही लेते है लेकिन हम  उन्हें अपना फ़ोन  देना पसंद नही करते   फिर भी हमे उन्हें अपना फ़ोन कई वजहों से  देना ही  पड़ता है | लेकिन अब नही , अब आपकी मर्जी के बिना कोई भीआपका फ़ोन  नही चला सकेगा |


 तो जाने कैसे ,  सबसे पहले आपको Google Play Store (गूगल प्ले स्टोर) पर जाना है | अब आपको सर्च इंजन पर Hide Screen लिखकर सर्च करना है |अब आपके सामने ये एप्लीकेशन  खुल चुकी है आप देखगे  की यह बहोत ही कम MB की एप्लीकेशन है और इसे 50 हजार लोगो ने भी   डाउनलोड कर रखा है |  तो अब  आप  इसे डाउनलोड करे , जब यह पुरी तरह से  डाउनलोड हो जाये , तब आप इसे इंस्टाल करे |इंस्टाल होने के बाद आप इसे ओपन करे ,ओपन करने के बाद आपके सामने START का ऑप्शन आयेगा इस पर क्लिक करे | अब आपको अपने  फ़ोन स्क्रीन  पर एक  Floating Icon दिखाई देगा इसका मतलब यह है की ये   एप्लीकेशन आपके फ़ोन में शुरू हो चुकी है |अब जब भी आप अपने फ़ोन पर कोई जरुरी काम कर रहे हो तब आप से कोई आपका फ़ोन मांगे तो आप  Floating Icon पर क्लिक करे , और अपना फ़ोन उसे दे दिजिए  | इससे आपका फ़ोन पुरी तरह ब्लेंक हो जायेगा और उसका स्टार्ट बटन भी काम नही करेगा  तो ऐसी स्थिती में आपका फ़ोन कोई भी नही चला सकेगा |और जब आपका फ़ोन आपको वापस मिल जाये तब आप अपने  फ़ोन की स्क्रीन पर डबल क्लिक (दो बार टच )करे , अब आपका फ़ोन वापिस शुरू हो जायेगा और आप अपने फ़ोन का उपयोग आसानी से कर पायेगे |

नई आसान एवं आकर्षक मेहंदी डिजाइंस / New easy and attractive Mehndi Designs




आज का मेरा विषय कुछ अलग जरुर है , लेकिन  अपने इन  दस वर्षो के अध्यापक जीवन में ये अनुभव किया कि की छात्राओ और बहनों  को मेहँदी लगानी  बहोत  प्रिय होती है | और वे इस कार्य को बड़ी ही कुशलता के साथ पूरा भी करती है |लेकिन कई बार डिज़ाइनस के आभाव में वे इस कार्य को लेकर अरुचि प्रकट करती है |    तो आज हम उन छात्राओ एवं बहनों के लिए कुछ आसन एवं आकर्षक डिज़ाइनस लेकर प्रस्तुत हुए है | ताकि वे इस कार्य को और भी रूचि के साथ एवं  आसानी से कर सके |











Add caption

सोशल मिडिया की किसी भी साईट को डिलीट करने का आसान तरीका जाने अभी / The easiest way to delete any site on social media is to go now

हेल्लो दोस्तों , जैसा की हम सभी जानते है | की आज के समय में हम सभी किसी न किसी तरह से सोशल मिडिया से जुड़े हुए है | लेकिन  कई बार ऐसा भी होता है , की हम अपने सोशल मिडिया के अकाउंट की वजह से परेशान भी हो जाते है या फिर हम अपने अकाउंट को हमेशा के लिए  डिलीट भी  करना चाहते है | परन्तु इसे डिलीट  करने के लिए हमे एक लम्बी प्रकिया का सामना करना पड़ता है | लेकिन आज हम आप को एक आसन तरीका बताएगे | जिससे आप आसानी से अपने सोशल मीडिया के किसी भी  अकाउंट कोआसानी से  डिलीट कर पायेगे |
सबसे पहले आप गूगल पर जाकर ( Account  Killer) नाम लिखे | अब जो साईट आपके सामने  खुली है उसमे कुछ नीचे की तरफ (Delete Your Online Account )लिखा होगा उस पर  क्लिक करे | इसके पश्चात आप के सामने बहोत सारी सोशल साइट्स जैसे (Facebook ,Twitter ,Google , whats'app ,Instagram,Gmail , Myspace)आदि  | आप जिस सोशल अकाउंट को डिलीट करना चाहते है , उस पर  क्लिक करे | जैसे उदाहरण के तोर पर जैसे हम Facebook के अकाउंट को डिलीट करना चाहते है | तो सबसे पहले हम Facebook पर क्लिक करेगे ,  अब आपके सामने  एक नया पेज खुलेगा जिसमे Direct Removal link पर क्लिक करे |अब आपके सामने आप का Facebook page खुलेगा जिसमे नीचे ही नीचे आपको मिलेगा Delete Account उस  पर क्लिक करे |फिर आपके सामने एक छोटा  सा बॉक्स खुलेगा उसमे आपको अपनेअकाउंट के पासवर्ड (Password) लगाने है | अब आपके सामने एक बॉक्स खुलेगा जिसमे आप से पुछा जायेगा , की आप अपना अकाउंट वास्तव में डिलीट करना चाहते है |यदि "हां" तो आप Delete Account  पर क्लिक करे | अब आपका Facebook अकाउंट 14 दिन की समय सीमा के  अंदर हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा यदि इसे log-in न किया जाये की शर्त का पालन करे | तो इसी तरह  आपके अन्य सोशल मीडियाअकाउंट भी अकाउंट के आधार पर दी गयी  समय सीमा  एवं शर्तो के आधार पर  हमेशा के लिए बंद हो जायेगे  |

बिना नाम से फोल्डर सेव करने की आसान ट्रिक / Easy trick to save folder with no name

हेलो दोस्तों ,जैसा की आप सभी जानते है | की किसी भी  फोल्डर को हम बिना नाम से  या खाली सेव नही  कर पाते  है | लेकिन आज हम आपको  बताएगे  की कैसे किसी  फोल्डर को बिना नाम से भी  सेव किया जा सकता है |
तो सबसे पहले आप उस फोल्डर  पर जाये जिसे आप बिना नाम से  सेव करना चाहते है | इसके बाद उस  फोल्डर  पर राईट क्लिक करे | अब आप के सामने  एक लिस्ट खुलेगी इसमे रीनेम (Rename) नाम से एक विकल्प होगा उस  पर क्लिक करे | उसके बाद आप   ALT  बटन (Button) के साथ 0 1 6 0 कोड डालकर इंटर (ENTER) बटन  पर क्लिक करे |अब आप देखेगे की आपका फोल्डर खाली अर्थात् बिना नाम से ही  सेव हो जायेगा |

एरोप्लेन मोड में भी डेटा उपयोग करने की सबसे सरल ट्रिक / The simplest trick to use data in aeroplan mode

हेलो दोस्तों , जैसा कि हम सभी जानते हैं की  एरोप्लेन मोड (Flight Mode)  पर हम अपने मोबाइल डेटा का उपयोग नहीं कर पाते हैं | लेकिन आज मैं आपको  एक ऐसी  आसान ट्रिक बताने जा रहा हु | जिससे आप अपने मोबाइल डेटा का उपयोग एरोप्लेन मोड (Flight Mode) में भी आसानी से   कर पाएगे  |

   
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में  एरोप्लेन मोड (Flight Mode) विकल्प  को ऑन करें | इसके पश्चात कीपैड पर जाए और  * # * # 4 6 3 6 # * # * कोड  को  डायल करे ( लेकिन उसी  सिम  से जिससे आपका   डेटा कनेक्ट हो)  | इसके पश्चात मोबाइल इनफॉरमेशन (Mobile Information) नाम से एक लिस्ट खुलेगी , जिसमें रेडियो  कॉल पॉवर (Radio Call Power) विकल्प को  ऑन करें | इसके बाद आपका डाटा एरोप्लेन मोड (Flight Mode) की स्तिथी में भी  ऑन  हो जाएगा | यदि  इसके बाद भी आपका डेटा  ऑन न  हो, तो परेशान न होए और  मोर (More)  के विकल्प  पर जाए इसके बाद एक लिस्ट खुलेगी उसमें   अनेबल डेटा  कनेक्शन (Unable Data Connection) पर क्लिक करें | इसके पश्चात आपका डेटा  ऑन  हो जाएगा | और आप अपने डेटा का उपयोग आसानी से कर पायेगे |

जाने 26 नवंबर आज ही के दिन क्यों बनाया जाता है संविधान दिवस ? / Why is the Constituent Day created on the 26th of November today?

दोस्तों आज संविधान दिवस यानै (26 नवम्बर)है | आज ही के दिन  भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949को बनकर तैयार हुआ था।संविधान सभा  के निर्मात्री समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर थे | डॉ॰ भीमराव आंबेडकर  की 125 वी जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को संविधान दिवस मनाया गया। डॉ॰ भीमराव आंबेडकर जी ने भारत के महान संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन  में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया|
आंबेडकरवादी और बौद्ध लोगों द्वारा कई दशकों पूर्व से ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है। भारत सरकार(प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ) द्वारा पहली बार 2015 से  डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में 26 नवम्बर को "संविधान दिवस" मनाया गया।  26 नवंबर का दिन संविधान के महत्व का प्रसार करने और डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के विचारों और अवधारणाओं का प्रसार करने के लिए चुना गया था |

जाने रविवार को ही छुट्टी क्यों होती है/Why is the holiday going on Sunday.

जाने रविवार को ही छुट्टी क्यों होती है 
जैसा की हम सभी जानते है की हफ्ते में सात दिन होते हैं, सोमवार से रविवार तक। लेकिन क्या कभी आपने ये सोचा है कि रविवार के ही दिन छुट्टी क्यों होती है। संडे को स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और भी कई संस्थानों में कामकाज की छुट्टी होती है।और इसी लिये सभी लोग इस दिन का इंतजार पूरे हफ्ते करते हैं।

जैसा की हम सभी जानते है, सोमवार का दिन तो बहुत ही उलझा सा जाता है, हफ्ते के शुरुआती दिन मे कई सारे काम प्लान करने होते हैं, इस दिन आपकी बैंड बज जाती है, दिन जाते जाते जब शुक्रवार आता है तो लगता है अब वीकेंड आ गया। मतलब शनिवार और रविवार लेकिन भारत में कई जगहों पर आज भी केवल रविवार को ही छुट्टी होती है। लेकिन रविवार की छुट्टी के पीछे एक ऐसा इतिहास या कहे तो एक ऐसी कहानी छिपी है। जिससे हम आपको रू-ब-रू कराते हैं।

जाने रविवार को ही क्यों होती है छुट्टी:-    
शनिवार को आधे दिन काम करना होता है। शुक्रवार से ही लोगों के दिल में उमंग उत्साह की लहर दौड़ने लगती है। सबको रविवार का इंतजार होता है। ताकि वे अपने और परिवार के साथ ज्यादा वक्त बिता सकें और आराम कर सके। लेकिन क्या आपने इस बात पर जोर दिया है कि रविवार का ही दिन छुट्टी के लिए क्यों और कैसे निर्धारित हुआ?
सात साल कसंघर्ष के बाद लगी मुहर:-

नारायण मेघाजी लोखंडे ने अंग्रेजों के सामने यह प्रस्ताव रखा की, वे चाहते थे कि मजदूरों को सप्ताह मे एक दिन की छुट्टी मिलनी चाहिए। ताकि वे आराम कर सकें और काम पर जब लौटें तो थके हुए न हों। लेकिन अंग्रेज उनकी बात से सहमत नहीं हुए।लेकिन लोखंडे प्रयास करते रहे।और ब्रिटिश सरकार ने 18 जून 1890 के ही दिन इस प्रस्ताव को स्वीकार किया|क्योंकि अंग्रेज रविवार को ही चर्च जाया करते थे। इसलिए रविवार का दिन ही छुट्टी के लिए चुना गया।

अखिरकार सात साल के संघर्ष के बाद आखिरकार अंग्रेजों ने इस पर मुहर लगाई और आज तक वही परंपरा चलती आ रही है। लेकिन मुस्लिम देशों में ऐसा नहीं होता है। वहां शुक्रवार को ही छुट्टी मनाई जाती है।

कैसे शेयर करें एंड्रायड मोबाइल के Data को कंप्यूटर के साथ / How To Share Android Mobile Data With Computers

जब आप मोबाइल डाटा कनेक्शन से इनेबल किसी एंड्रायड डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे होते हैं, तब आपको क्या लगता है कि इस कनेक्शन को किसी अन्य कंप्यूटर डिवाइस जैसे- विंडोज पर आधारित नोटबुक के साथ इंटरनेट एक्सेस करने के लिए शेयर करना आसान होगा? जी हां, आप इस वायरलेस कनेक्शन को पोर्टेबल हॉटस्पॉट के द्वारा यूज कर सकते हैं या फिर एक यूएसबी केबल का इस्तेमाल करते हुए wired connection कर सकते हैं।
अपने एंड्रायड मोबाइल को पोर्टेबल वाइ-फाइ हॉटस्पॉट के अंदर टर्न करें:
1.सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings > More > Tethering & portable hotspot में जाएं.
2. "Portable Wi-Fi hotspot" को लागू करने के लिए उस पर टैप करें।
3.unauthorized कनेक्शन्स की रोकथाम के लिए एक आइडी और पासवर्ड डालें और इसके लिए "Configure Wi-Fi hotspot" पर टैप करें।
4. कंप्यूटर पर वाइ-फाइ कनेक्टिविटी के साथ, आपने जिस वायरलेस कनेक्शन को कनेक्ट किया है उसे आइडेंटिटीफाइ करने के लिए सिस्टम ट्रे पर उपलब्ध नेटवर्क आइकन पर क्लिक करें।
अपने एंड्रायड मोबाइल पर यूएसबी को इनेबल करके सीमित करना:
1.सबसे पहले एक यूएसबी केबल के साथ अपने एंड्रायड डिवाइस को एक कंप्यूटर से कनेक्ट करें
2.अपने मोबाइल में Settings > More > Tethering & portable hotspot पर जाएं
3."USB tethering" को इनेबल करने के लिए टैप करें।
4.कंप्यूटर पर, wired network को आइडेंटिटीफाइ और कनेक्ट करने के लिए सिस्टम ट्रे के नेटवर्क आइकन पर क्लिक करें। विंडोज सिस्टम इंटरनेट एक्सेस के लिए, नेटवर्क डिस्कवर करने के लिए एक से ज्यादा मिनट ले सकता है।
ध्यान दें: अपने एंड्रायड मोबाइल पर Bluetooth tethering को इनेबल करते हुए दो डिवाइसेज के पेअर्ड होने के बाद भी एक कंप्यूटर से इंटरनेट एक्सेस करना संभव है।
अगर यह ट्रिक आप को पसंद आये तो आप कमेंट के माध्यम से अपने विचार जरुर व्यक्त करें,अगर आप गजब ज्ञान की हर नई पोस्ट अपने फेसबुक पर पाना चाहते है तो हमारे फेसबुक पेज को LIKE करें!


4G के चक्कर में कहां पड़े हो मोदी लाने वाले हैं 5जी 1 सेकेंड में HD मूवी होगी डाउनलोड / Where are you going in the 4G movement Modi is bringing 5G HD movie will be downloaded in 1 second

यह पोस्ट जो आज मैं आप के लिए लेकर आया हूँ यह पोस्ट चर्चित खबरें नाम की वेब साईट से ली गई है,देश में इन दिनों टेक्नोलजी के फील्ड में नए नए प्रयोग हो रहे हैं। मोबाइल क्रांति का दौर जारी है। तकनीक के इस्तेमाल से लोगों के बीच की दूरियां लगातार कम होती जा रही हैं। 2जी, 3जी और अब 4जी स्पीड वाले इंटरनेट के कारण मोबाइल ही पूरी दुनिया हो गया है। जो चाहिए वो एक क्लिक पर मौजूद है। रिलायंस जियो ने तो फ्री में 4जी देकर तहलका ही मचा दिया है। जियो के प्लान अभी तक जारी है। लेकिन एक शिकायत जो जियो कस्टमर्स लगातार करते हं वो है नेवर्क नहीं आने की।4जी सेवा को अब तक हिंदुस्तान में सबसे तेज माना जाता है। लेकिन अब जल्द ही 4जी स्पीड वाला इंटरनेट इतिहास हो जाएगा। जी हां हैरान होने से पहले आपको बता दें कि भारत में भी 5जी स्पीड वाला इंटरनेट आने वाला है। हाल ही में दुनिया में तकनीक के क्षेत्र के दिग्गज देशों की एक कॉन्फ्रेंस हुई थी। इस वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में साउथ कोरिया, अमेरिका, ताइवान से लेकर जापान तक शामिल थे। इन देशों की कतार में भारत भी शामिल था। जी हां भारतीय तकनीक का डंका अब पूरी दुनिया में बज रहा है। दुनिया के कई देशों में 5जी पर काम चल रहा है।

पीएम मोदी चाहते हैं कि भारत मं भी 5जी स्पीड जल्द ही आ जाए। 5जी की स्पीड 4जी से कई गुना तेज होगी। कहा जा रहा है कि 5जी आने के बाद 3 घंटे की फुल HD मूवी आप सिर्फ एक सेकेंड में डाउनलोड कर सकते हैं। भारत में 2020 तक 5जी आने की संभावना है। बताया जा रहा है कि रिलायंस जियो ने 5जी के लिए अपनी तैयारी के संकेत दे दिए हैं। वहीं सैमसंग कंपनी भी भारत में 5जी प्रोजेक्ट में दिलचस्पी दिखा रही है। सरकारी अधिकारियों ने भी कहा है कि 5जी बेहद ही ताकतवर वाई-फाई होगा। 5जी का नेटवर्क कई किलोमीटर तक के दायरे में काम करेगा।

कहा जा रहा है कि वाई-फाई के मुकाबले 5जी में डेटा ट्रांसफर की स्पीड कई गुना तेज होगी। भारत में रिलायंस जियो 5जी को लेकर काम कर रहा है। कंपनी का कहना है कि वो 5जी नेटवर्क लेने के लिए तैयार है। तो सोचिए अभी 4जी नेटवर्क में आप कितना आनंद लेते हैं। 5जी के आने के बाद तो स्मार्टफोन आपके एक इशारे पर कोई भी डेटा या सर्च आपके सामने ला देगा। 5जी की स्पीड 4जी के मुकाबले 20 गुना तेज होगी। 5जी में लेटेंसी रेट 1 मिली सेकंड होगा। तो तैयार हो जाइए, पीएम मोदी की कोशिशों से भारत में 2020 से पहले ही 5जी आ सकता है।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना / Prime Minister Jyoti Jyoti Bima Yojna

योजना का विवरण

इस बीमा योजना में हर वर्ष नवीनीकरणीय एक वर्ष के कवर तथा किसी  भी कारण से मृत्यु होने पर जीवन बीमा कवर की पेशकश की गई है ।यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम  (एलआईसी) के माध्यम से पेश/प्रशासित  की जाएगी तथा अन्य जीवन बीमा कंपनियाँ आवश्यक मंजूरी के बाद बैंकों को संलग्न कर इसी तरह की शर्तों  पर उत्पाद प्रदान कर सकती है। सहभागी बैंक इस तरह की अन्य किसी भी जीवन बीमा कंपनी को संलग्न कर अपने ग्राहकों हेतु यह योजना लागू कर सकते है ।

कवरेज के दायरे

सहभागी बैंको के 18 से 50 वर्ष की आयु के सभी बचत बैंक खाता धारक शामिल होने के हकदार होंगे । किसी  भी व्यक्ति  के एक या विभिन्न बैंकों मे कई बचत खाते हो तो ऐसे मामलों में,वह व्यक्ति  केवल एक बचत खाते के माध्यम से इस योजना में शामिल होने के लिए पात्र होगा । बैंक खाते के लिए आधार कार्ड प्राथमिक  के.वाई.सी. होगा।

नामांकन की अवधि

प्रारंभ में, 1 जून 2015 से 31 मई 2016 तक की कवर अवधि के लिए, ग्राहकों को 31 मई, 2015 तक योजना में नामनिवेश करना होगा तथा स्वत: नामे की सहमति देनी होगी। संभावित  कवर के लिए देर से नामांकन 31 अगस्त, 2015 तक संभव होगा जिसकी  अवधि भारत सरकार द्वारा और तीन महीनों तक अर्थात्, 30 नवंबर, 2015 तक बढ़ाई जा सकती है। जो बाद में शामिल होना चाहते है वे पूर्ण वार्षिक प्रीमियम  के साथ निर्धारित  परफोर्मा में अच्छे स्वास्थ्य का स्व-प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर संभावित  कवर प्राप्त कर सकते है ।

नामनिवेश साधन

कवर 1 जून से 31 मई तक एकवर्ष के लिए होगा जिसमें शामिल होने के लिए नासमत बचत बैंक खाते से स्वत: नामे द्वारा नामांकन/भुगतान करने के लिए निर्धारित  प्रपत्रों पर हर वर्ष 31 मई तक,प्रारंभिक  वर्ष के लिए उक्त  रूप में अपवाद के साथ,विकल्प  प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। संभावित  कवर के लिए विलंबित  नामांकन पूर्ण वार्षिक प्रीमियम  भुगतान के साथ अच्छे स्वास्थ्य का स्व-प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर संभव हो सकता है ।
-इस योजना से बाहर निकलने वाले व्यक्ति  किसी  भी समय, भविष्य  के वर्षों में, निर्धारित  परर्फोर्मा में अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा  प्रस्तुत कर इस योजना में फिर से शामिल हो सकते है।
-भविष्य  के वर्षों में, पात्र श्रेणी में नए सदस्य, या वर्तमान में पात्र व्यक्ति  जो पूर्व  में इस योजना मे शामिल नही हुए थे या जिन्होंने  अपना अंशदान बंद किया  था,इस योजना में, यदि  वह जारी हो तो, अच्छे स्वास्थ्य की घोषणा  प्रस्तुत कर शामिल हो सकते है ।

लाभ

किसी भी कारणवश सदस्य की मृत्यु होने पर २रु लाख देय होंगे ।

प्रीमियम

330/-रुपये प्रति सदस्य प्रति वर्ष। इस योजना के तहत, दिए गए विकल्प के अनुसार,प्रीमियम एक किश्त मेंस्वत:नामेसुविधा के माध्यम से खाता धारक के बचत खाते से प्रत्येक वार्षिक कवरेज अवधि की 31 मई या उस से पूर्व काट लिया जाएगा। 31 मई के पश्चात, संभावित कवर के लिए विलंबित नामांकन पूर्ण वार्षिक प्रीमियम भुगतान के साथ अच्छे स्वास्थ्य का स्व-प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर संभव हो सकता है।वार्षिक दावा अनुभव के आधार पर प्रीमियम की समीक्षा की जाएगी। अतिशय प्रकार के अनापेक्षित प्रतिकूल परिणामों केअलावा यह प्रयास किया जाएगा की प्रथम तीन वर्षों में प्रीमियम  को बढ़ाया न जाए।

पात्रता की शर्तें

(क)सहभागी बैंकों के बचत बैंक खाता धारक, जिनकी  उम्र 18 वर्ष (पूर्ण) से 50 वर्ष (जन्मदिन के निकटतम आयु ) के बीच है तथा जो उक्त साधन के रूप में योजना मे शामिल होने हेतु/स्वत:नाम हेतु सहमति दें, उन्हें इस योजना में शामिल किया  जा सकता है
(ख)जो व्यक्ति प्रारंभिक नामांकन की अवधि के बाद,31 अगस्त 2015 या 30 नवंबर 2015 तक की विस्तारित अवधि तक,जैसा भी मामला हो,योजना में शामिल हो रहे हैं उन्हें ,एक आत्म-प्रमाणीकरण देना आवश्यक होगा की उनका स्वास्थ्य अच्छा है और वे किसी भी गंभीर बीमारियोंजैसा की नामांकन के समय सहमति सह घोषणा पत्र में उल्लेख किया  गया है,से ग्रस्त नही हैं।

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना की मुख्य बातें

1
प्रीमियम राशि
330 रूपये प्रति वर्ष
2
कवरेज नियम
मृत्यु कवरेज (एक्सीडेंटल/ सामान्य )
3
आयु सीमा
18 वर्ष से 50 वर्ष
4
कवरेज अवधि
50 वर्ष तक

मास्टर पालीसी धारक

सहभागी बैंक मास्टर पालीसी धारक होंगे। सहभागी बैंक के साथ परामर्श  के पश्चात, जीवन बीमा निगम /अन्य बीमा कम्पनी द्वारा एक सरल और ग्राहक अनुकूल प्रशासन और दावा निपटान  की प्रकिया को अंतिम रूप दिया  जाएगा ।

आश्वासन की समाप्ति

सदस्य के जीवन पर आश्वासन निम्नलिखित घटनाओं में से किसी  भी एक घटना घटने पर समाप्त होगा तथा उस स्थिति में कोई भी लाभ देय नही होगा:
क) 55 साल की उम्र (जन्म दिन के निकटतम आयु) होने पर बर्शते  यह की उस तिथि (प्रवेश ,हालांकी, 50 वर्ष की आयु परे संभव नही होगा ) तक वार्षिक नवीनीकरण हो ।
ख) बैंक के साथ खाता बंद होने पर या बीमा कवर चालू रखने हेतु पर्याप्त  राशि न होने पर ।
ग) यदि  सदस्य एलआईसी/अन्य कम्पनी के साथ एक से अधिक खाते के माध्यम से कवर किया गया है और एलआईसी/ अन्य कम्पनी द्वारा अनजाने में प्रीमियम  प्राप्त होता है तो उस स्थिति में बीमा कवर रु 2 लाख के लिए प्रतिबंध हो जाएगा तथा प्रीमियम  जब्त होने के लिए उत्तरदायी होगा ।
घ) यदि  बीमा कवर देय तिथि पर किसी  तकनीकी कारण से(जैसे पर्याप्त राशि न होना या किसी प्रशासनिक मुद्दों की वजह से) बंद हो जाता है तो वह, पूर्ण वार्षिक प्रीमियम और अच्छे स्वास्थ्य की एक संतोषजनक बयान की प्राप्त पर फिर से बहाल किया  जा सकता है ।
ङ) सहभागी बैंक नियमित नामांकन के मामले में प्रतिवर्ष 30 जून या इससे पूर्व, तथा अन्य मामलों में प्राप्त के महीने में, प्रीमियम प्रेवर्त करेगा ।

प्रशासन

उपरोक्त शर्तों के अनुसार ,यह योजना एलआईसी पेंशन एवं समूह योजना इकाईयों /अन्य बीमा कम्पनी द्वारा प्रशासित  की जाएगी ।डाटा प्रवाह की प्रकिया और डाटा परर्फोर्मा अलग से सूचित किया जाएगा।खाताधारकों से देय तिथि पर या उस से पूर्व स्वत: नामे प्रकिया द्वारा विकल्प के अनुसार नियत वार्षिक प्रीमियम की एक किश्त में वसूली की जिम्मेदारी सहभागी बैंक की होगी ।
सदस्य,योजना के लागू रहने तक प्रति  वर्ष स्वत: नामे हेतु एक बार मैंरेटभी दे सकते हैं। निर्धारित परर्फोर्मा में नामांकन फॉर्म / स्वत: नामे प्राधधकरण/सहमति सह घोषणा  पत्र सहभागी बैंक द्वारा प्राप्त किये तथा रखे जाएंगे। दावों के मामलों में,एलआईसी/बीमा कम्पनी इनके प्रस्तुतीकरण की मांग कर सकती है।
एलआईसी/ बीमा कम्पनी किसी भी समय इन दस्तावेजों की मांग करने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखती है ।
पावती को पावती-सह-बीमा प्रमाण पत्र के रूप में जारी किया जा सकता है।
आवश्यकतानुसार,वार्षिक आधार पर अंशाकन आदद के लिए,इस योजना के अनुभव को मानीटर किया जाएगा ।

प्रीमियम का विनियोग

एलआईसी/ बीमा कम्पनी को बीमा प्रीमियम : रु 289/-प्रति  वर्ष प्रति  सदस्य
बीसी/माइक्रो/निगमित/अभिकर्ताओं  को व्यय की प्रति पूर्ति : रु 30/-प्रति  वर्ष प्रति  सदस्य
सहभागी बैंको को प्रशासनिक व्यय की प्रति पूर्ति : रु 11/-प्रति  वर्ष प्रति  सदस्य
इस योजना की प्रस्तावत प्रारंभ तिथि 01 जून, 2015 थी। उत्तरवती वार्षिक नवीनीकरण तिथि हर अनुक्रमिक वर्ष की पहली जून होगी ।
यदि स्थिति ऐसी हो तो,इस योजना को अगली नवीनीकरण तिथि प्रारंभ होने से पूर्व बंद किया जा सकता है ।


प्रधानमंत्री जन धन योजना / Prime Minister Jan Dhan Yojana

1.      परिचय

परिचय

यह योजना वित्तीय समावेश पर एक राष्ट्रीय मिशन है, जिसका उद्देश्य देश में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना और हर परिवार का एक बैंक खाता खोलना है। प्रधानमंत्री जन धन योजना सब का साथ सब का विकास की हमारी विकास अवधारणा का अहम भाग है। एक बैंक खाता खुल जाने के बाद हर परिवार को बैंकिंग और कर्ज की सुविधाएं सुलभ हो जाएंगी।
इससे उन्‍हें साहूकारों के चंगुल से बाहर निकलने,आपातकालीन जरूरतों के चलते पैदा होने वाले वित्‍तीय संकटों से खुद को दूर रखने और तरह-तरह के वित्‍तीय उत्‍पादों से लाभान्वित होने का मौका मिलेगा। पहले कदम के तहत हर खाताधारक को एक रुपे डेबिट कार्ड और एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर दिया जाएगा। आगे चलकर उन्हें बीमा और पेंशन उत्पादों के दायरे में लाया जाएगा।

वित्तीय साक्षरता को प्राथमिकता

पीएमजेडीवाईके तहत वित्तीय साक्षरता को प्राथमिकता दी गई है। इस योजना के प्रति जागरूकता के लिए देशी भाषाओं में एक मानक वित्तीय साक्षरता सामग्री भी तैयार की गई है। इस योजना के तहत कम-से-कम एक खाते के साथ 7.5 करोड़ परिवारों को कवर किये जाने का अनुमान है।

योजना की मुख्‍य बातें

1. प्रधानमंत्री वित्तीय समावेश पर 28 अगस्‍त 2014 को प्रधानमंत्री जन धन योजना  (पीएमजेडीवाई) नामक राष्‍ट्रीय मिशन का
2. यह मिशन दो चरणों में लागू होगा।
3. पहला चरण 15 अगस्‍त 2014 से 14 अगस्‍त 2015 तक होगा जिसमें निम्‍नलिखित शामिल हैं:-
(1) पूरे देश में सभी परिवारों को उचित दूरी के अंदर किसी बैंक की शाखा या निर्धारित प्‍वाइंट बिजनेस कॉरसपोंडेंटके माध्‍यम से बैंकिंग सुविधाओं की वैश्विक पहुंच उपलब्‍ध कराना।
(2) सभी परिवारों को एक लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर सहित रुपे डेबिट कार्ड के साथ कम से कम एक मूल बैंकिंग खाता उपलब्‍ध कराना। इसके अलावा खाते का छह महीने तक संतोषजनक परिचालन होने के बाद आधार से जुड़े खातों पर पांच हजार रुपये तक की ओवरड्राफ्ट सुविधा की अनुमति भी दी जायेगी।
(3) वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम शुरू करना जिसका उद्देश्‍य वित्तीय साक्षरता को ग्राम स्‍तर तक ले जाना है।
(4) इस मिशन में लाभार्थियों के बैंक खातों के माध्‍यम से विभिन्‍न सरकारी योजनाओं के अधीन प्रत्‍यक्ष लाभ हस्‍तांतरण का विस्‍तार भी शामिल है।
4. किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) को रुपे किसान कार्ड के रूप में जारी करना भी योजना के अधीन प्रस्‍तावित है।
5. चरण दो 15 अगस्‍त 2015 से 14 अगस्‍त 2018 तक होगा।
(1) लोगों को माइक्रो-बीमा उपलब्‍ध कराना।
(2) बिजनेस कॉरसपोंडेंट (बीसी) के माध्‍यम से स्‍वाबलम्‍बन जैसी गैर-संगठित क्षेत्र पेंशन योजनाएं शुरू करना।

ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के सभी परिवारों तक पहुंचना

इस योजना में मुख्‍य बात यह है कि पूर्व में लक्षित गांव के बजाय इस बार परिवारों को लक्ष्‍य में रखा जा रहा है। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को इस बार योजना में कवर किया जा रहा है, जबकि पहले केवल ग्रामीण क्षेत्रों को ही लक्ष्‍य में रखा गया था। वर्तमान योजना में वित्त मंत्री के नेतृत्‍व वाले मिशन द्वारा निगरानी पर विशेष जोर देने के साथ डिजिटल वित्तीय समावेश का प्रावधान है।

प्रधानमंत्री जन-धन योजना - पहले दिन एक करोड़ से अधिक खाते

प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 70000 से अधिक कैम्‍पों में 1,84,68,000 खाते खोले गए।
देशभर में करीब 7.5 करोड़ ऐसे खाते धारक जो अभी तक बैंकों से नहीं जुड़े थे उनका वित्‍तीय समावेशन करने के लिए एक महत्‍वाकांक्षी कार्यक्रम प्रधानमंत्री जन-धन योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के तहत 7.5 करोड़ बैंक खाते खोलने का लक्ष्‍य 26 जनवरी, 2015 तक पूरा किया जाना है।
79 मेगा कैम्‍पों के माध्‍यम से राज्‍य की राजधानियों तथा जिलों में 70 हजार से अधिक कैंप आयोजित किए गए तथा 1,84,68,000 खाते खोले गए। य‍ह निर्णय लिया गया कि इसके पश्‍चात् बैंक इस प्रकार के कैंप साप्‍ताहिक आधार पर हर शनिवार को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक आयोजित करेंगे जिससे उन परिवारों जिनका खाता किसी बैंक में नहीं है उन्‍हें बैंको से जोड़ने का लक्ष्‍य समय पर पूरा कर लिया जाए।
योजना के तहत, बिना बैंक खाते वाले परिवार का व्‍यक्ति खाता खोलता है तो उसे 1 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के साथ रूपेडेबिट कार्ड मिलेगा। 26 जनवरी 2015 तक खोले गए खातों के लिए 30 हजार रुपए का अतिरिक्‍त जीवन बीमा कवर देने की भी प्रधानमंत्री ने घोषणा की। इस अतिरिक्‍त जीवन बीमा कवर के तौर-तरीकों पर वित्‍तीय सेवाएं विभाग कार्य कर रहा है।
लाभार्थियों, जिनका पहले से बैंक खाता है वे भी इस योजना के तहत 26 जनवरी, 2015 से पहले उनके बैंक की शाखा से जारी रूपेकार्ड लेकर 1 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा तथा 30 हजार रूपए का जीवन बीमा लेने के पात्र हैं।